Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

किसान के घर खाना खाते हुए बीजेपी नेता अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी चुनौती

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शुक्रवार को बालीजुड़ी गांव में स्थित एक आदिवासी कृषक परिवार सनातन सिंह के घर में जाकर दोपहर को भोजन किया। आदिवासी परिवार के घर में परांपरिक भोजन का इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने सनातन सिंह के घर में भात, तीन तरह की सब्जी, आलू पोस्तो, शुक्तो, रसगुल्ला और दही खाया। उनके साथ बीजेपी के महासचिव और प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय सहित बीजेपी के अन्य नेता भी उपस्थित थे। बता दें कि इसके माध्यम से देश में चल रहे किसान आंदोलन को भी संदेश दिया है। इसके पहले भी बंगाल दौरे के दौरान वह मतुआ समुदाय और आदिवासी परिवार के यहां लंच कर चुके हैं।

 

गौरतलब है कि किसान सनातन सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया गया है। रायमती सिंह के नाम आवंटित किया गया है। वर्ष 2016-17 के दौरान यह आवास प्रदान किया गया है। उन्होंने इस बाबत 1,30,000 रुपए आवंटित किए गए थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर प्रदेश में गहमागहमी शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में भगदड़ मची हुई है। टीएमसी के नेता एक के बाद एक इस्तीफा देते हुए बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस सियासी उठापटक के बीच गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बहुत अहम माना जा रहा है।

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं वह उन्हें बताने आए हैं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे, उतने ही पूरे भारत के थे। उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने उत्तर प्रदेश के थे उतने ही बंगाल के थे।

गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में कहा कि बंगाल और बंगाली सपूतों का बलिदान देश की स्वतंत्रता में भारत कभी भूला नहीं। वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर तथा यहां की मिट्टी को माथे पर लगाने का उन्हें सौभाग्य मिला। अमित शाह ने कहा कि खुदीराम बोस ने हाथ में गीता लेकर फांसी पर चढ़ गए। अमित शाह की जनसभा के दौरान एक दिन पहले ही टीएमसी छोड़ने वाले विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close