Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
किसान के घर खाना खाते हुए बीजेपी नेता अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी चुनौती

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शुक्रवार को बालीजुड़ी गांव में स्थित एक आदिवासी कृषक परिवार सनातन सिंह के घर में जाकर दोपहर को भोजन किया। आदिवासी परिवार के घर में परांपरिक भोजन का इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने सनातन सिंह के घर में भात, तीन तरह की सब्जी, आलू पोस्तो, शुक्तो, रसगुल्ला और दही खाया। उनके साथ बीजेपी के महासचिव और प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय सहित बीजेपी के अन्य नेता भी उपस्थित थे। बता दें कि इसके माध्यम से देश में चल रहे किसान आंदोलन को भी संदेश दिया है। इसके पहले भी बंगाल दौरे के दौरान वह मतुआ समुदाय और आदिवासी परिवार के यहां लंच कर चुके हैं।
पश्चिम बंगालः गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पश्चिम मिदनापुर ज़िले के बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया। pic.twitter.com/vUdSt8igMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020
गौरतलब है कि किसान सनातन सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया गया है। रायमती सिंह के नाम आवंटित किया गया है। वर्ष 2016-17 के दौरान यह आवास प्रदान किया गया है। उन्होंने इस बाबत 1,30,000 रुपए आवंटित किए गए थे।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर प्रदेश में गहमागहमी शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में भगदड़ मची हुई है। टीएमसी के नेता एक के बाद एक इस्तीफा देते हुए बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस सियासी उठापटक के बीच गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बहुत अहम माना जा रहा है।
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah and Suvendu Adhikari greet people at the rally organised at College Ground in Paschim Medinipur. pic.twitter.com/yPeC9dK4Yn
— ANI (@ANI) December 19, 2020
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं वह उन्हें बताने आए हैं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे, उतने ही पूरे भारत के थे। उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने उत्तर प्रदेश के थे उतने ही बंगाल के थे।
गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में कहा कि बंगाल और बंगाली सपूतों का बलिदान देश की स्वतंत्रता में भारत कभी भूला नहीं। वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर तथा यहां की मिट्टी को माथे पर लगाने का उन्हें सौभाग्य मिला। अमित शाह ने कहा कि खुदीराम बोस ने हाथ में गीता लेकर फांसी पर चढ़ गए। अमित शाह की जनसभा के दौरान एक दिन पहले ही टीएमसी छोड़ने वाले विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।