Breaking NewsBusinessTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

कंगना-दिलजीत विवाद में Zomato बीच में आया तो कंगना बोलीं- हम आज लड़ेंगे, कल एक हो जाएंगे, ‘तुम’ सड़क पर मत आ जाना

किसान आंदोलन को लेकर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं बढ़ती ही जा रही है। अब इस मामले में अभिनेत्री कंगना राणावत ने फूड डिलीवरी सर्विस ‘जोमैटो’ को टैग करते हुए ट्वीट में कहा, ये फूड डिलीवरी सर्विस का ट्विटर हैंडल दिलजीत और मेरे बीच रेफरी की भूमिका में दिख रहा है। ये मेरा खुलकर मजाक उड़ा रहा है। इतना ही नहीं इन लोगों ने दिलजीत द्वारा कंगना का रेप वाले ट्रेंड को भी सपोर्ट किया है। आगे कंगना ने कहा कि ‘हम एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं आज लड़ेंगे कल एक हो जाएंगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत आ जाना भाई।’

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री कंगना राणावत ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसे देखकर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। दरअसल कंगना ने पंजाब की बुजुर्ग महिला मंहिदर कौर को शाहीन बाग की बिल्किस बानो बता दिया था और कहा था कि ये दादी 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं और अब किसान आंदोलन में आई है। कंगना के इस ट्वीट के बाद दिलजीत दोसांझ ने अभिनेत्री को काफी टारगेट किया। सोशल मीडिया पर हो रही दोनों की जुबानी जंग काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close