Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीबिहारमनोरंजनराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर विवादित टिप्पणी को लेकर कंगना राणावत के खिलाफ बिहार में दर्ज हुई शिकायत

अपने विवादित बयानों को लेकर बार-बार एफआईआर और कोर्ट केस का सामना कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी करने को लेकर एक नई एफआईआर का सामना करना पड़ सकता है। कंगना राणावत के खिलाफ बिहार की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अभिनेत्री कंगना ने ट्विटर पर कमेंट किया था। जिसके बाद आरएलएसपी नेता विनय कुशवाहा की ओर से गया सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर कंगणा राणावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने उनकी चुनावी सभा का मजाक उड़ाने वाले ट्वीट को रीट्वीट किया था। फनी सिंह नाम के ट्विटर हैंडल ने उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर साझा की। तस्वीर में उनके साथ अन्य कई नेता भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर सभी नेताओं को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तानी बताया गया है। इस तस्वीर के साथ पोस्ट में सभी नेताओं को टुकड़े-टुकड़े गैंग के नए स्टार कहा गया था। वहीं, कंगना राणावत ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया, जिस पर रालोसपा ने आपत्ति जताते हुए मामला दायर किया है।
Bihar: Complaint filed against actor Kangana Ranaut in Gaya Civil Court for her alleged remarks on RLSP leader Upendra Kushwaha
"It's a crime to make derogatory comments against any leader. So, we've asked court to take cognizance of our complaint," says Shambhu Prasad, Lawyer pic.twitter.com/yAbGHkYQX5
— ANI (@ANI) December 18, 2020
इस मामले में एडवोकेट शंभू प्रसाद ने कहा कि किसी भी नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अपराध है। इसलिए, हमने अदालत से हमारी शिकायत पर संज्ञान लेने के लिए कहा है।
रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से आपको राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा !
कंगना रनौत जी, क्या आपको इतनी समझ है ?@bihar_police @DGPMaharashtra @MumbaiPolice, please take stringent actions against these social media culprits. https://t.co/EGsdpEMvXF
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 4, 2020
कंगना राणावत द्वारा तस्वीर शेयर करने पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने 4 दिसंबर को ट्वीट किया था कि रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से आपको राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा? कंगना रनौत, क्या आपको इतनी समझ है? उपेंद्र ने भी कंगना के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी।
अभिनेत्री कंगना राणावत ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहती हैं। अकसर वो अलग-अलग मुद्दों पर किए गए अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों कंगना राणावत ने किसान आंदोलन के विरोध में काफी ट्वीट किए थे। इस दौरान उन्होंने आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। इसके बाद कंगना राणावत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।