Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsWorldउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़देशनई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा

बीजेपी मंत्री-बाजार में जल्द आएगा गाय के गोबर से बना वैदिक पेन्ट, इससे किसानों की होगी भरपूर कमाई

देश में कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। जबकि दूसरी ओर
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब गोबर के उपयोग से देश की जनता अपने घरों की दीवारों की रंगाई- पुताई भी कर सकेगी। खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन ‘वैदिक पेन्ट’ लॅान्च करने जा रहा है।

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन एक नया पेन्ट बाजार में लाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमीशन के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट’ लॅान्च करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने इससे किसानों को होने वाली कमाई के बारे में भी जानकारी दी।

देश के किसानों के हित की बात करते हुए बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन जो नया पेन्ट लाने वाला है इससे किसानों की कमाई में काफी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि इस ‘वैदिक पेन्ट’ से पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हज़ार रूपए तक की अतिरिक्त आमदनी होगी। बता दें कि ये पेन्ट मानव जीवन के लिए किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचायेंगे और पर्यावरण के लिए भी बिल्कुल अनुकूल है।

 

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी मिट्टी के घरों को शुभ मौकों पर गोबर से लीपने की परंपरा है, जिसके पीछे कीटाणुओं से सुरक्षा करने का एक विज्ञान भी है। इसलिए किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गाय के गोबर से पेंट बनाने की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close