Breaking NewsGamesTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

संत रामसिंह के आत्महत्या मामले पर पहलवान बजरंग पुनिया ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया ट्विट

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान और समर्थक उस समय हैरान रह गए जब बुधवार शाम को सिंघु बॉर्डर पर 65 वर्षीय एक सिख प्रचारक संत बाबा रामसिंह ने कथित तौर पर ख़ुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। समाज का एक बड़ा वर्ग सिख प्रचारक के निधन के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों पर हमलावर बना हुआ है। पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्विट कर सरकार को किसानों की मांग पर जल्द काम करने की बात कही।

 

पहलवान बजरंग पुनिया ने भावुक होते हुए ट्वीट किया, ‘कुंडली बॉर्डर पर किसानों के लिये संघर्षरत संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले की खुदकुशी की खबर को सुनकर मन को दुःख हुआ है।भावभीनी श्रद्धांजलि! सरकार से मेरी विनती है की किसानों के लिये जल्द से जल्द कुछ हल निकाले ओर किसानों की बातो को सुने और जल्द समाधान करे।’

65 वर्षीय सिख प्रचारक संत बाबा रामसिंह की फाइल फोटो

गौरतलब है कि दिल्ली की बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान 22 दिन से नेशनल हाईवे पर ठिठुरती ठंड में बैठे हुए हैं। इस कंपकंपी सर्दी में 10 से ज्यादा किसानों का निधन हो चुका है। केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close