Breaking NewsTop Newsदेशमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पथरिया दमोह की दबंग विधायक रामबाई ने दी दसवीं की परीक्षा, क्षेत्र में चर्चा का विषय

मध्यप्रदेश में दमोह जिले की पथरिया से दबंग विधायक रामबाई सिंह सामान्य छात्रों की तरह दसवीं की परीक्षा दे रही हैं। क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा कि सामान्य परीक्षार्थियों की तरह वे अपनी निर्धारित सीट पर बेंच और टेबल पर बैठकर पर्चा हल करती दिखीं। इस दौरान पर्यवेक्षक हॉल में घूमते नजर आए तो कक्ष के बाहर उनके बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी पहरा दे रहे थे। परीक्षा केंद्र के गेट पर भी 3 पुलिसकर्मी खड़े थे।

बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई आठवीं कक्षा तक पढ़ी हैं और अब उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली दसवीं का पर्चा भरा था और अब परीक्षा दे रही हैं। बुधवार को शासकीय जेपीबी स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा के दौरान वे विज्ञान का पेपर देने पहुंचीं थीं। इसके बाद 4 अन्य विषयों की परीक्षा देंगी।

 

जेपीबी स्कूल के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया कि ओपन बोर्ड की परीक्षाएं लगातार जारी है। 14 तारीख से 29 तारीख तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षा दसवीं की परीक्षा में पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी परीक्षा दे रही हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close