Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldवायरलविदेशव्यापारसमय विशेषसोशल मीडिया
अमेजन चीफ की पूर्व पत्नी ने 31,000 करोड़ रुपए दान करने का किया ऐलान, लोग कर रहे तारीफ

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के फैलने से जहां वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं कुछ लोग अपने बैंक खातों से रकम निकाल कर लोगों की मदद करते हुए समाज में प्रेरणादायक उदाहरण पेश कर रहे हैं।दुनिया की दिग्गज ऑन लाइन कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने अपने हालिया ऐलान में करीब 4.2 अरब डॉलर यानी करीब 31 हजार करोड़ रुपए दान करने की जानकारी साझा की है।
बता दें कि मैकेंजी, जेफ बेजॉस से तलाक लेने के बाद दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शामिल हो गई थीं। दौलत और किस्मत पर इतराने के बजाए उन्होंने चैरिटी का रास्ता चुना और जरूरतमंदों की मसीहा बन गई। फिलहाल वो सूची में 18वें नंबर पर हैं जिनकी कुल संपत्ति करीब 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बताया जा रहा है कि मैकेंजी ने जेफ बेजॉस से जब तलाक लिया था, तब उनका सेटेलमेंट 2.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पर हुआ था। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी को उन्होंने गोद लिया है जो कि चीनी मूल की है।
मैकेंजी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘महामारी ने साधारण अमेरिकी लोगों कि जिंदगी और मुश्किल बना दी है, जो पहले से ही संघर्षभरा जीवन जी रहे थे। नुकसान का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं, अश्वेत और गरीबों को उठाना पड़ा है। अमीरों की संपत्ति में इजाफा होता रहा। इसलिए मैने लोगों की मदद का फैसला लिया।’
गौरतलब है कि पिछले चंद महीनों में यह उनका दूसरा बड़ा चैरिटी ऐलान है। पिछली बार उन्होंने 116 संगठनों को 12 हजार करोड़ का दान दिया था। इस बार लगभग 31 हजार करोड़ रुपए 384 संगठनों में बांटे जाएंगे।