Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलवीडियोसोशल मीडिया

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी का था अहम रोल, वीडियो हुई वायरल

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक बयान से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुसीबत में डाल दिया है। इंदौर में मंगलवार को भाजपा ने किसानों का समर्थन सम्मेलन आयोजित किया हुआ था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं आज एक ऐसा खुलासा कर रहा हूं, जिसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं थी।

 

बीजेपी महासचिव ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था। बाद में जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो विजयवर्गीय ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को पता है कि यह विशुद्ध रूप से मजाक था। यह बात मैंने हल्के-फुल्के मजकिया लहजे में ही कही थी। बता दें कि जिस मंच से कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही वहां केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के इस सनसनीखेज खुलासे के वीडियो को ट्वीट करते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, “अब यह स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं जो संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं। कांग्रेस शुरू से ही यह कह रही है, लेकिन बीजेपी कमलनाथ सरकार के गिरने के लिए कांग्रेस के आंतरिक झगड़े को जिम्मेदार ठहरा रही है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सच्ची बात स्पष्ट कर दी है।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह (फाइल फोटो)

विदित हो कि इस वर्ष मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठावान 22 विधायकों (छह मंत्रियों सहित) ने विधानसभा और कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश में 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गिर गई थी। बाद में हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार बन गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्या मोदी जी अब बताएंगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाउन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें।

इससे पहले खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि 2018 में शपथ ग्रहण के बाद ही बीजेपी ने उनकी सरकार गिराने की साजिश में जुट गई थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close