Breaking NewsBusinessFoodsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया

हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी की फैक्ट्री में एसिड, गधे की लीद से बन रहे थे नकली मसाले, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस सदर कोतवाली बाजार के नवीपुर में नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। नकली मसाले बनाने में गधे की लीद, एसिड, भूसा और कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा था। मसाला बनाने के बाद इसे ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में सीलबंद कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। फैक्ट्री का मालिक अनूप वार्ष्णेय हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी है। पुलिस ने अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर लिया है।

छापामारी के दौरान मौके से बरामद ब्रांडेड कंपनियों के रैपर

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नवीपुर में संचालित अवैध फैक्ट्री सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा गया। मौके पर भारी मात्रा में नकली मसाले जैसे कि धनिया, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला इत्यादि स्टॉक किया गया था। साथ ही नकली मसाला तैयार करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला कच्चा सामान जैसे भूसा, रंग इत्यादि की बोरियां पाई गई। फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांड के लगभग 1000 के करीब पैकिंग के लिए खाली पैकेट और भरे हुए मसालों के करीब 100 पैकेट पाए गए।

बरामद किए गए मिलावटी मसालों में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 27 से अधिक नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल अनूप वार्ष्णेय को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापामारी के दौरान गधे की लीद को दिखाता कर्मी

जॉइंट मजिस्ट्रेट ने जब फैक्ट्री मालिक अनूप वार्ष्णेय से इन ब्रांडों के लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे तो मौके पर वह कोई भी लाइसेंस संबंधी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए। फैक्ट्री को तत्काल सील कर दिया गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग और पुलिस विभाग विधिक कार्रवाई करने में जुटा है। बरामद माल की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close