Breaking NewsLife StyleTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, किसान कर रहे आंदोलन को समर्थन देने का इंतजार

देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल की चुप्पी को लेकर पंजाब के किसान लगातार सवाल उठाते रहे हैं।
वहीं, सनी देओल के पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं। धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा कि ठंड के इस मौसम में किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही कुछ करे।

 

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने यह फैसला आईबी की रिपोर्ट और सनी देओल को लेकर लगातार आ रही धमकियों का आंकलन करने के बाद लिया है। अब सनी देओल की सुरक्षा में उनके साथ 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे। सनी देओल भारतीय जनता पार्टी से पंजाब के गुरदासपुर से सांसद है। गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ इलाका है। ऐसे में लगातार खतरा बना रहता है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close