Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया

Indian Navy के वाइस एडमिरल श्रीकांत का कोविड-19 से निधन, 31 दिसंबर को होने वाले थे रिटायर

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का मंगलवार सुबह यहां बेस अस्पताल में कोरोना जनित जटिलताओं से निधन हो गया। वाइस एडमिरल श्रीकांत के अधीनस्थ एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन शाम को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उसके बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर वेंटीलेटर पर रखा गया था।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण वाइस एडमिरल श्रीकांत के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि सीबर्ड के महानिदेशक तथा वाइस एडमिरल श्रीकांत का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। नौसेना तथा रक्षा मंत्रालय राष्ट्र के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगा।

वाइस एडमिरल श्रीकांत पूर्व में न्यूक्लियर सेफ्टी के महानिरीक्षक तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेट भी रहे थे। बता दें कि नौसेना के वरिष्ठ पनडुब्बी अधिकारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close