Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया
Indian Navy के वाइस एडमिरल श्रीकांत का कोविड-19 से निधन, 31 दिसंबर को होने वाले थे रिटायर

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत का मंगलवार सुबह यहां बेस अस्पताल में कोरोना जनित जटिलताओं से निधन हो गया। वाइस एडमिरल श्रीकांत के अधीनस्थ एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन शाम को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उसके बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर वेंटीलेटर पर रखा गया था।
Navy's seniormost submariner Vice Admiral Srikant passed away due to COVID19 related complications in Delhi last night. He was Director-General of Project Seabird & had earlier held appointments of Inspector General Nuclear Safety & Commandant of NDC: Indian Navy officials pic.twitter.com/L18athKWYv
— ANI (@ANI) December 15, 2020
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण वाइस एडमिरल श्रीकांत के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि सीबर्ड के महानिदेशक तथा वाइस एडमिरल श्रीकांत का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। नौसेना तथा रक्षा मंत्रालय राष्ट्र के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगा।
Deeply pained at the untimely and sudden demise of DG Seabird, Vice Admiral Srikant.
The MoD and the Indian Navy will always remember his stellar contributions and remarkable service to the nation.
My deepest condolences to his bereaved family and friends. Om Shanti!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 15, 2020
वाइस एडमिरल श्रीकांत पूर्व में न्यूक्लियर सेफ्टी के महानिरीक्षक तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेट भी रहे थे। बता दें कि नौसेना के वरिष्ठ पनडुब्बी अधिकारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।