Breaking NewsFoodsTop NewsTravelदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

पहलवान बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्विट, लिखा- टुकड़े-टुकड़े गैंग और कांग्रेस ने कर लिया आंदोलन हाईजैक

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर व्यक्ति विशेष, सामाजिक और राजनीतिक दल अपनी-अपनी विचारधारा के अनुसार बयानबाजी कर रहे हैं। अब महिला रेसलर और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी और वामपंथी विचारधारा के लोगों पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी और वामपंथी विचारधारा के लोग किसानों का कभी भला नहीं कर सकते।

 

बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है। सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापिस लौट जाएं।माननीय प्रधानमंत्री जी कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे। कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी एवं कॉमनवेल्थ विजेता बबीता फौगाट (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन बबीता फोगाट ने हरियाणा में दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं बबीता फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में एक-एक बार ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उनके नाम 2 स्वर्ण पदक हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close