Breaking NewsBusinessTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा
किसान आंदोलन में ‘पिज्जा लंगर’ का मजाक उड़ाने वालों को दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खान-पान को लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग मजाक उड़ाया रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि किसान आंदोलन में बैठे किसान पिज्जा खा रहे हैं और खुद को गरीब बताते हुए कृषि कानूनों को रद्द करने की फिजूल मांग उठा रहे हैं। सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर गलत तरीके की बातें फैलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई है। सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि किसान आंदोलन स्थल पर पिज्जा बनता नजर आ रहा है और इसे ‘पिज्जा लंगर’ का नाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि किसान यहां आंदोलन नहीं कर रहे हैं बल्कि पिकनिक मना रहे हैं।
Shaa Baa Shey 👏🏼
Badaa Didh Dukheya Tuadha Hain ? pic.twitter.com/u16Ti96AlN
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 14, 2020
दिलजीत दोसांझ ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब तुम्हारे मुंह से कोई सवाल नहीं निकला और आज जब वे पिज्जा खा रहे हैं तो तुम्हें सवाल याद आ रहा है।’ सिंगर दिलजीत दोसांझ के ट्वीट करने के तुरंत बाद तमाम लोगों के रिऐक्शन्स आने लगे। जिस तरह दिलजीत किसान आंदोलन को सपॉर्ट कर रहे हैं, वह तरीका लोगों को पसंद आ रहा है।
Free pizzas for protesting farmers, massage chairs, is this a protest or a five-Star spa? And who is paying for all this?#farmersProtestHijacked pic.twitter.com/n0OmxE0j9M
— SRINIVAS BAJHRANGI (@SRINIVASBAJHRA1) December 12, 2020
गौरतलब है कि किसान आंदोलन पर ट्वीट को लेकर दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच जमकर ट्विटर पर बहसबाजी होती रही है।