Breaking NewsBusinessTop Newsछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

FTII सोसायटी में कंगना राणावत को मिली जगह, अभिनेत्री ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को FTII (Film and Television Institute of India) में शामिल किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे की सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष प्रख्यात फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक हैं। जिनके नाम की घोषणा कुछ समय पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की थी। अब सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल का पुर्नगठन करते हुए इसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल के अलावा अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रुप में शामिल किया गया है, जिनमें अभिनेत्री कंगना रनौत, दिव्या दत्ता, फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डोंगजप्पा जैसे नाम शामिल हैं।

 

अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्विटर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आज टीम तेजस माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिली और उनका आशीर्वाद लिया। हमने उनके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर की। साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट भारतीय वायु सेना को सौंप दी है और कुछ अनुमति भी मांगी है। जय हिंद!’ राजनाथ सिंह से मिलने कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी गईं थीं। विदित हो कि भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था। कंगना राणावत की फिल्म ‘तेजस’ उस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के किरदार में अभिनेत्री कंगना राणावत (साभार:सोशल मीडिया)

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म, ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में जे. जयललिता का किरदार निभा रही हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close