Breaking NewsBusinessTechTop Newsक्राइमछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रराजस्थानवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

‘आश्रम’ वेब सीरीज को लेकर बॉबी देओल और प्रकाश झा को जोधपुर कोर्ट ने भेजा नोटिस

फिल्मों के टाइटल या किसी सीन को लेकर अक्सर फिल्मी कलाकारों या प्रॉडक्शन की टीम को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। ताज़ा मामला बॉबी देओल अभिनीत ‘आश्रम’ वेब सीरीज को लेकर सामने आया है।

राजस्थान के जोधपुर की अदालत ने आश्रम वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज एक मामले में अभिनेता बॉबी देओल और निर्माता प्रकाश झा को नोटिस जारी किया है। इस मामले में 11 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

 

जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिया है। हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश देने से इनकार किया है। वैसे अब इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है। बॉबी देओल इन दिनों अपनी फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘आश्रम’ वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

लोगों का मानना है कि ‘आश्रम’ वेब सीरीज में ढोंगी, भोगी, अपराधी को सनातन धर्म का बाबा दिखाकर सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए इसका नाम आश्रम रखा गया है लोगों ने सभी वेब सीरीज का नियंत्रण केंद्रीय फिल्म प्रमाणन विभाग (सेंसर बोर्ड) को दिए जाने की भी मांग की थी। लोगों ने कहा वेब सीरीज पर नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं होने से कला के नाम पर अश्लीलता, भड़काऊ हिंसा, सेना का अनादर, राष्ट्रद्रोह जैसे विषय बेहिचक दिखाए जाते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close