Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldदेशवायरलसमय विशेषसोशल मीडियाहरियाणा

सोनीपत की अन्नु ने इंस्टाग्राम पर एक दिन में अपलोड की 508 पोस्ट और India Book of Records में हो गया नाम दर्ज

अक्सर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यह शिकायत करते रहते हैं कि उनके बच्चे सारा दिन सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं। कुछ बच्चे तो सोशल मीडिया के जरिए गलत संगत में पड़ जाते हैं। मगर नेक इरादे रखने वाले बच्चे सोशल मीडिया का ही सदुपयोग कर अपना और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हैं। कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है हरियाणा के सोनीपत जिले के रामपुर गांव की अन्नू पुत्री ओमप्रकाश ने। अन्नू ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर सभी नियमों का पालन करते हुए एक दिन में 508 पोस्ट अपलोड कर अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।

 

अपनी इस अनोखी उपलब्धि पर अन्नू ने बताया कि उसका सपना था कि रिकॉर्ड बना कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और केवल एक दिन में 508 पोस्ट अपलोड करके इंस्टाग्राम पर अपने नाम यह रिकॉर्ड बनाया

बता दें कि ये रिकॉर्ड पहले उत्तर प्रदेश के बड़ौत नगर के अंकित के नाम था, जिन्होंने 494 पोस्ट अपलोड करके इंस्टाग्राम पर रिकॉर्ड बनाया था। अंकित इन्सां के इसी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अन्नू इन्सां ने नया कीर्तिमान स्थापित कर अपना नाम सर्वोच्च स्थान पर स्थापित कर लिया है। अन्नू ने बताया कि उन्होंने एक दिन में इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में शायरी, नेचर, एनिमल, बर्ड्स, आदि फोटो को अपलोड किए थे।

✍️ रिपोर्ट: दिनेश दिनकर

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close