Breaking NewsFoodsTop NewsTravelउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा
कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने ‘सिंघु बॉर्डर’ का नाम बदलने की मांग के साथ मोदी सरकार पर साधा निशाना

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर कोई समर्थन जता रहा है तो कोई केंद्र सरकार के प्रति विश्वास बनाए हुए है। गौरतलब है कि आंदोलन कर रहे इन किसानों में पंजाब राज्य के सर्वाधिक किसान हैं। पंजाब के मशहूर कलाकार, पूर्व खिलाड़ी, सेवानिवृत्त सैनिक इत्यादि इस किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। कल पंजाबी फिल्मों के अभिनेता और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले। उन्होंने कहा, यह लड़ाई ‘जमीरदारों’ की है। तीनों कृषि कानून किसानों द्वारा खारिज कर दिए गए तो केंद्र को भी अब से रद्द कर देना चाहिए।
Delhi: Punjabi actor Gurpreet Ghuggi at Singhu border to meet protesting farmers.
He says, "This fight is of the 'zameerdar' (one with a conscience) The three farm laws have been rejected by the farmers, so you (Centre) should also reject it now." pic.twitter.com/oVKQK2LwJW
— ANI (@ANI) December 13, 2020
कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को इन कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए,साथ ही लगे हाथों ‘सिंघु बॉर्डर’ का नाम बदलकर ‘सिंह बॉर्डर’ कर देना चाहिए। गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों की एकता को देखते हुए अब इस बॉर्डर का नाम सिंह बॉर्डर कर देना चाहिए।
#WATCH | आप सोचते हो कि किसान आपकी बात मानकर ऐसे ही घर चलेगा जाएगा। तो आज का नारा है किसान का, बार-बार चर्चा के लिए मत बुलाओ वो कहते हैं-"बातचीत हो मगर इस बात पर हो कि यस और नो।" किसान इस बात पर टिका है कि वो ये कानून रद्द करवा के जाएंगे: सिंघु बॉर्डर से कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी pic.twitter.com/OMEUNa6txs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
मोदी सरकार को गलतफहमी में होने का आरोप लगाते हुए पंजाबी फिल्मों के अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि आप सोचते हो कि किसान आपकी बात मानकर ऐसे ही घर चलेगा जाएगा। तो आज का नारा है किसान का, बार-बार चर्चा के लिए मत बुलाओ वो कहते हैं-“बातचीत हो मगर इस बात पर हो कि यस और नो।” किसान इस बात पर टिका है कि वो ये कानून रद्द करवा के जाएंगे।
किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूँगा। https://t.co/WPyVCf0Vef
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2020
बता दें कि किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज भूख हड़ताल कर रहे हैं। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से लेकर यूपी-दिल्ली सीमा के गाजीपुर तक किसान सुबह 8 से 5 बजे तक उपवास पर बैठे रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीतिक पार्टी इस उपवास को अपना समर्थन दे चुकी है।