Breaking NewsTop Newsदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार के 76 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव, अधिक उम्र के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कल रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने पश्चिम बंगाल में हड़कंप मचा दिया था क्योंकि जेपी नड्डा पिछले सप्ताह तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है।

76 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है। पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।’

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,248 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1321 हो गयी। बिहार में फिलहाल कोरोना के 5189 के सक्रिय मरीज हैं जिनका पटना समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। कोरोन से बिहार में अभी तक 2,36,737 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 1 करोड़ 62 लाख 74 हजार 624 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close