Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपंजाबमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
किसानों को ‘आतंकी’ कहने वालों पर उद्धव ठाकरे हुए गुस्सा, कहा- ऐसे लोग इंसान कहलाने के लायक नहीं

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन और विरोध में अनेक राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और फिल्मी कलाकार-खिलाड़ी आ रहे हैं। कुछ लोग मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे इन किसानों की तुलना ‘आतंकियों’ से कर रहे हैं, किंतु इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी की देशभर में आलोचना की जा रही है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस तरह के बयानों के प्रति असहमति जताई है।
Devendra Fadnavis alleged that there is an undeclared emergency in Maharashtra. So, what is happening in Delhi? You are calling 'annadata' as terrorists. Anyone who calls farmers as terrorists is not worth being called a human: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/or4pc8PNgM
— ANI (@ANI) December 13, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग अन्नदाता को ‘आतंकी’ कह रहे हैं वे इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है। मगर मैं पूछता हूं कि तो दिल्ली में क्या हो रहा है? आप अन्नदाता को ‘आतंकवादी’ कह रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया था। इस विषय पर बहस से बचने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। इससे एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने दावा किया कि यह केवल एक दिवसीय सत्र ही है, इसमें अनुपूरक मांगों को पारित करने के लिए केवल छह घंटे का वक्त ही मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, चाहे कोविड-19 महामारी से निपटना हो या फिर चक्रवात, भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद करना हो। इन सभी मोर्चों मे उद्धव सरकार विफल रही है। फड़नवीस ने दावा किया कि महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आ रही है।