Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल दौरे पर थे

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ दिनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
बता दें कि जेपी नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर थे। 24 साउथ परगना में रैली में जाते वक्त डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया था। इस दौरान पथराव में उनके काफिले में शामिल कारों के शीशे भी टूट गए थे। पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेताओं को भी चोटें आई थीं।