Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

किसान आंदोलन के समर्थन में मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी रखेगी एक दिन का उपवास, ट्विट कर दी जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। समाज की कुछ प्रतिष्ठित हस्ती इन कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व में सरकारों द्वारा दिए गए अवार्ड वापिस कर रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर हर कोई अपने तरीके से समर्थन जता रहा है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को होने वाले एक दिन के उपवास को समर्थन दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी एक दिन का उपवास रखेंगे। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार, भाजपा के नेता, मंत्री अहंकार में चूर हैं। सरकार सोचती है कि वे आंदोलन को तोड़ देंगे, बदनाम कर देंगे और किसान घर चले जाएंगे लेकिन सरकार गलतफहमी में है।

किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में आंदोलन स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना समर्थन जताते हुए (फाइल फोटो) 

दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कृषि मंत्री को अहंकार छोड़ना चाहिए। किसानों ने कल सामुहिक उपवास का ऐलान किया है, उनके समर्थन में कल देशभर में AAP के कार्यकर्ता बिना झंडा-टोपी के उपवास करेंगे। कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ITO पार्टी ऑफिस पर उपवास किया जाएगा। AAP हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।‌ पार्टी के विधायकों, कार्यकर्ताओं द्वारा सेवादारी का काम जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस में नहीं, फिक्की के अधिवेशन में उद्योगपतियों के साथ वार्ता में नहीं, किसानों से सीधे वार्ता करें। छह राउंड की वार्ता हुई किसानों ने मंत्रियों के समझाया, सरकार ने भी प्रेजेंटेशन दिया, सरकार ने माना कि कृषि बिल में कमियां हैं जब खुद मान रहे हैं कि कमियां हैं तो इसे वापस लेने की जिम्मेदारी केंद्र की बनती है।

सोमवार को एक दिन का उपवास रखने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर किसान आंदोलन को समर्थन जताते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस उपवास में बढ़-चढ़कर भाग लें। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा,’किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूँगा।’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close