Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

TMC नेता का आरोप- भाजपा राज्य में चुनाव हारी तो रच सकती है ममता बनर्जी की हत्या की साजिश, बंगाल की राजनीति में हड़कंप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मशगूल हो गए हैं। शब्दों की मर्यादा और आरोपों की गंभीरता को नज़रंदाज़ करते हुए सनसनी फैलाने के काम में प्रत्येक पार्टी के नेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अगर भाजपा राज्य में सरकार बनाने में विफल रहती है तो वह गुप्त तौर पर लोगों को भेजकर ममता बनर्जी की हत्या की साजिश भी रच सकती है। इस तरह के दावे ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

 

पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य में एक रैली को संबोधित करते कहा, अगर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा को जीत नहीं मिलती है, तो वे लोगों को गुप्त रूप से भेजकर उनकी हत्या कर सकते हैं। टीएमसी नेता मुखर्जी का यह बयान उस समय आया है, जब गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। आरोप लगाया गया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर क्षेत्र के सिरकोल में भाजपा अध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाया।

इस हमले की निंदा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी की, जिन्होंने नौकरशाही पर सत्तारूढ़ टीएमसी के लिए राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया। वहीं, राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। खासतौर पर नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद तो दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं।

ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री सुब्रत बनर्जी के इस बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वह सहानुभूति बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। घोष ने कहा, हाल ही में ममता बनर्जी ने जेल जाने को लेकर बयान दिया। क्योंकि उन्हें पता है कि चुनावी नतीजों के बाद वह जेल जा सकती हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close