Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

ममता बनर्जी ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा सब यही हैं, BJP के पास काम नहीं’

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गर्मा गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए बीजेपी की ही निंदा की। उन्होंने गुरुवार को कोलकाता में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “उनके पास कोई और काम नहीं है। कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, अन्य बार इसके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई सुनने वाला नहीं होता है तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।” उन्होंने कहा कि बंगाल दौरे के दौरान BJP नेताओं के काफिले में CRPF, BSF और CISF के जवान मौजूद होते हैं। हालांकि उनके बयान पर ट्विटर पर कई लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। कहा कि किसी दूसरे दल के नेता पर हमला हुआ होता तो देशभर में हंगामा हो चुका होता।

 

अर्बन भक्त https://twitter.com/UrbanBhakt नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “यदि कांग्रेस अध्यक्ष की कार पर हमला हुआ होता तो अमेरिका के राष्ट्रपति से गुहार लगाई जा चुकी होती कि युनाइटेड नेशंस में मामला उठाइए। देश के कई खास पत्रकार इस पर लंबा चौड़ा लेख लिख चुके होते, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम विरोध जता चुके होते।”

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर यह भी कहा कि आपके साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? आप राज्य की सुरक्षा की जगह केंद्रीय बल की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है, लेकिन मैं हर समय झूठ नहीं बोलूंगी।

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर यह हमला करने का आरोप लगाया है। काफिले पर हमले के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “आज मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं।

लोगों की ममता बनर्जी सरकार से नाराजगी के बारे में नड्डा ने कहा कि राज्य के लोगों ने अब ममता दीदी को नमस्ते कहने का फैसला कर लिया है। डायमंड हार्बर में लोग जिस तरह से एकत्र हुए और हमारा समर्थन किया, वह बताता है कि लोगों ने ममता सरकार के खिलाफ मतदान करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक राजनीतिक पार्टी हैं। हम इंदिरा गांधी से लड़ चुके हैं. वह तो ममता बनर्जी हैं। जनता उन लोगों से सत्ता छीन लेती है जो सत्ता में लोगों को भूल जाते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close