Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ पथराव, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

अभी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है किन्तु राज्य में सत्ता के लिए लालायित बीजेपी अभी से सक्रिय हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया। इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप भी लगा है। वहीं, तृणमूल ने आरोपों से इन्कार किया है। बता दें कि नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, जहां आज उनका दूसरा व अंतिम दिन है।
There isn't a car in our convoy which was not attacked. I am safe because I was travelling in a bulletproof car. This state of lawlessness and intolerance in West Bengal has to end: BJP President JP Nadda at South 24 Paraganas #WestBengal pic.twitter.com/iufGrQQIgt
— ANI (@ANI) December 10, 2020
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे काफिले में एक भी ऐसी कार नहीं जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है।”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा से पहले डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। भाजपा की राज्य इकाई के सूत्रों ने बताया कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और उनके कुछ कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार-पिटाई की।
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, ‘‘बंगाल में कानून का राज खत्म हो गया है और ‘जंगल राज’ चल रहा है। विपक्षी पार्टियों को उनके कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है। राज्य में जंगल राज्य चल रहा है।’’ हालांकि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ये आरोप ‘निराधार’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं।
This was a pre-planned attack, the police were helping the protestors. Many BJP workers have been injured. There is no democracy in West Bengal: BJP leader Anupam Hazra at South 24 Paraganas#WestBengal pic.twitter.com/p2WucdQXoD
— ANI (@ANI) December 10, 2020
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर दक्षिण 24 परगना में भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने कहा, यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष कोलकाता में कहा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है।