Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमविदेश

बांग्लादेश मूल की लेखिका Taslima Nasrin ने कहा-मस्जिदों में इमाम करते हैं बच्चों के साथ हर दिन रेप, विवाद शुरू

धार्मिक रूढ़ियों पर विवादित टिप्पणी करने और अपने लेखन के लिए चर्चा में रहने वाली लेखिका तसलीमा नसरीन एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई है। बांग्लादेश मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों में हर दिन बलात्कार होते हैं। तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों पर तंज कसते हुए लिखा,’बांग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों में इमाम व मदरसों के टीचर हर दिन बच्चों के साथ बलात्कार करते हैं। वो अल्लाह के नाम पर रेप करते हैं। वो जानते हैं कि अल्लाह दयावान है, अल्लाह केवल इसलिए उनके पापों को माफ कर देगा कि वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं।’

 

उल्लेखनीय है कि लेखिका तसलीमा नसरीन धर्म के रीति-रिवाजों के नाम पर होने वाले पाखंडों के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं। इस वजह से वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं। तसलीमा नसरीन के खिलाफ कई बार फतवा जारी हो चुका है और उन्हें हत्या की धमकी भी मिल चुकी है। इसलिए ही तसलीमा नसरीन को अपने देश बांग्लादेश से निर्वासित होना पड़ा था। फिलहाल वो इस समय भारत में रह रही हैं।

पिछले दिनों ऑस्कर अवॉर्ड विनर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा पर दिए बयान को लेकर तस्लीमा नसरीन सुर्खियों में रही थीं। लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर एआर रहमान की बेटी खतीजा के बुर्का पहनने को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि खातिजा को देख उन्हें घुटन होती है।

 

इससे पहले लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मुनव्वर राणा को आतंकवादी बताया था, तसलीमा ने यह टिप्पणी मुनव्वर राणा के उस बयान के बाद की थी , जिसमें उन्होने कहा था कि अगर वे फ्रांस के राष्ट्रपति होता, तो उस कार्टूनिस्ट को फांसी की सजा देते जिसने पैगंबर मुहम्मद का कार्टून बनाया था। लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि मुनव्वर राणा हत्यारों का समर्थन करते हैं और वह शायर नहीं आतंकवादी हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close