Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनवायरलवीडियोव्यापारसिनेमासोशल मीडिया
Netflix के अपने शो को लेकर अनिल कपूर ने वायुसेना से मांगी माफी

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के अपकमिंग नेटफ्लिक्स शो ‘AK vs Ak’ को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। शो के ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में अनुराग कश्यप को आपत्तिजनक शब्द कहते नजर आ रहे हैं। इस सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्ति जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था। अब इस पर शो के अभिनेता अनिल कपूर ने वायुसेना से माफी मांगते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।
The IAF uniform in this video is inaccurately donned & the language used is inappropriate. This does not conform to the behavioural norms of those in the Armed Forces of India. The related scenes need to be withdrawn.@NetflixIndia @anuragkashyap72#AkvsAk https://t.co/F6PoyFtbuB
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 9, 2020
अभिनेता अनिल कपूर ने कहा- ‘मेरी नई फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर ने कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है। उसमें मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।’
@IAF_MCC pic.twitter.com/rGjZcD9bCT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 9, 2020
इसके अलावा अभिनेता अनिल कपूर ने उस विवादित सीन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा- ‘फिल्म में यूनिफॉर्म पहने मेरा वो कैरेक्टर इसलिए नजर आया क्योंकि वो एक ऑफिसर का रोल अदा कर रहा है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है तब वो अपना गुस्सा जाहिर करता है जो कि एक भावनात्मक रूप से टूटे और व्याकुल पिता की है। वो बस कहानी के प्रति ईमानदार रहने के लिए था इसलिए मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म पहने हुए है जो कि अपनी बेटी को जी जान से ढूंढना चाहता है। मेरा या फिल्म निर्माताओं का वायुसेना का अनादर करने का कभी ये इरादा नहीं था। सभी सुरक्षा बलों के अधिकारियों के प्रति हमेशा मेरे दिल में इज्जत और आभार है। इसलिए अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।’
Hon. @IAF_MCC, our intention would never be to disrespect the Armed Forces of India in any regard. AK Vs. AK is a film in which Anil Kapoor and his co-stars are playing themselves as actors.
— Netflix India (@NetflixIndia) December 9, 2020
उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट कर वायुसेना से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- ‘आदरणीय @IAF_MCC हम किसी भी तरीके से कभी भी सशस्त्र बल का अनादर नहीं करना चाहते हैं। AK vs AK ऐसी फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके को-स्टार्स बतौर एक्टर्स अपना किरदार निभा रहे हैं।’
बता दें कि इसी शो के प्रमोशन के चलते बीते दिनों अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच सोशल मीडिया पर एक जंग देखने को मिली थी। दोनों एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे, मानो सच में लड़ाई कर रहे हो।