Uncategorized
Trending

म्युजिक कम्पोजर, सिंगर भरत -सौरभ की हिट जोड़ी का नया गाना ‘अकेला दिल’ हुआ रिलीज

अपने गानों से सोशल मीडिया पर चर्चा रहने वाली म्युजिक कम्पोजर और सिंगर भरत-सौरव की हिट जोड़ी का नया गाना ‘अकेला दिल’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने को यूट्यूब पर आज सुबह 11 बजे भरत-सौरभ के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

बतादें भरत- सौरभ की इस हिट जोड़ी ने इससे पहले ‘मिला जो तू’, ‘सारी रात’ जैसे कई हिट गानों को रिलीज किया है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली है। ऐसे में ‘अकेला दिल’ गाना भी काफी उम्मीदें लेकर आया है। ‘अकेला दिल’ गाना एक इमोशनल सॉफ्ट लव सोंग है जिसे भरत-सौरभ के द्वारा ही कम्पोज किया गया है और इसे आवाज भी इसी हिट जोड़ी ने दी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close