Breaking NewsBusinessTop NewsTravelWorldदेशवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा

हरियाणा में सरकारी छुट्टियों का कलैंडर हुआ जारी, 127 दिन रहेगी छुट्टी

हरियाणा सरकार की तरफ से साल 2021 में सरकारी छुट्टियों को लेकर सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया गया है। मुख्य सचिव की तऱफ से जारी सरकारी छुट्टियों का कलैंडर हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

वर्ष-2021 में सरकारी कर्मचारियों को औसतन हर तीसरे दिन अवकाश मिलेगा। हरियाणा सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 127 दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इनमें 52 रविवार व 52 शनिवार और 3 स्वेच्छिक अवकाश शामिल हैं। जो कर्मचारी किसी भी विशेष दिन ले सकेंगे। इनमें कई पर्व शामिल हैं।

कर्मचारियों को ईएल, सीएल और मेडिकल लीव भी मिलती है, जो अलग-अलग महकमों में सर्विस के समय अनुसार मिलती है। ये करीब 30 बन जाती हैं। महिला शिक्षकों को सालाना 20 सीएल तो पुरुषों को 10 सीएल मिलती हैं। 15 ईएल मिलती हैं। उन्हें मेडिकल लीव नहीं मिलती। उन्हें 45 दिन का ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश मिल जाता है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close