Breaking NewsBusinessGamesLife StyleTop Newsखेलदेशराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा

हरियाणा में सिलेबस में शामिल किया जाएगा योग, 1 अप्रैल से लगेंगी नियमित कक्षाएं

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते देश भर में स्कूल-कॉलेजों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। अधिकतर शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं। मगर हरियाणा सरकार अगले सत्र से शुरू होने वाली कक्षाओं के लिए सिलेबस तैयार करने में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा के स्‍कूलों में अगले साल 1 अप्रैल से नियमित कक्षाएं लगेंगी। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से योग को पाठ्यक्रम में शामिल कर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने समिति बनाई है। पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा की तर्ज पर थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल सामग्री शामिल होगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हरियाणा योग परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रदेश में योग और आयुर्वेद के प्रचार के लिए ब्रांड एंबेसडर और योग गुरु बाबा राम देव व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कई अहम सुझाव दिए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विकास एवं पंचायत विभाग को प्रदेश में 1,000 अतिरिक्त यानी कुल 2,000 योगशालाओं की स्थापना के लिए एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही आयुष विभाग को योगशालाओं में वेलनैस केंद्रों की स्थापना के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को कहा। 1,000 योगशालाओं का प्रस्ताव पहले ही तैयार हो चुका है। इनमें से काफी बन भी चुकी हैं।

बैठक में बताया गया कि नैतिक शिक्षा के अलावा छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2016-17 से योग भी पढ़ाया जा रहा है। लेकिन, एक कदम और बढ़ाते हुए योग को स्कूली पाठ्यक्रम में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक समिति का गठन किया है। इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा योग परिषद के तत्वावधान में हर महीने के पहले रविवार को योग प्रशिक्षण दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत जिला, ब्लाक और तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रशिक्षित शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआइ) और शारीरिक शिक्षा में डिग्री धारक (डीपीई) योग का प्रशिक्षण देंगे।

हरियाणा योग परिषद की बैठक में योग गुरु बाबा रामदेव, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

बैठक में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का नाम बदलकर योग और आयुष केंद्र करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर योग और आयुष केंद्र स्थापित किए जाएंगे। कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ध्यान योग केंद्र (मेडिटेशन योग सेंटर) स्थापित किया जाएगा। कुरुक्षेत्र का श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय जल्द ही हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के साथ ध्यान योग केंद्र चलाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की संभावनाएं तलाशेगा।

बैठक में बताया गया कि 1,000 आयुष योग सहायकों और 22 आयुष योग प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। हरियाणा योग आयोग के लिए प्रस्तावित अधिनियम का प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसे मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा। 250 नई योग एवं व्यायामशालाएं उद्घाटन के लिए तैयार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार पार्क-सह-व्यायामशालाओं की स्थापना की कड़ी में मुख्यमंत्री ने हाल ही में 110 योग और व्यामशालाओं का उद्घाटन किया है।

योग गुरु बाबा राम देव ने आगामी शैक्षणिक सत्र से योग को एक अलग विषय के रूप में स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 6500 गांवों में योग कक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। इस दौरान स्मारिका और हरियाणा योग परिषद की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close