Breaking NewsBusinessTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
किसान आंदोलन पर बेतुके बयान दे रही कंगणा राणावत पर पंजाबी गायक हुए हमलावर, फैंस ने जताया समर्थन

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ धीरे-धीरे सिनेमा कलाकार और खिलाड़ी भी जुड़ते जा रहे हैं। किंतु बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लेकर अनाप-शनाप बयान देते हुए बैठे-बैठे नई मुसीबत मोल ले ली है। कंगना राणावत के बयानों का शुरू में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा विरोध किया गया किंतु अब प्रसिद्ध पंजाबी गायक सामने आकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को बुरा-भला कह रहे हैं। अभिनेत्री कंगना ने अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग़ से की थी और कहा था कि शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी जानते थे कि उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा। इस तरह तुलना करने पर सोशल मीडिया पर कंगना राणावत को लगातार ट्रोल किया गया।
मोदी जी कितना समझाएँगे,कितनी बार समझाएँगे?शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंग्गे किए देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रिया स्तर पे ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.. https://t.co/nJpqo57lfU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 30, 2020
अपनी एक पोस्ट में कंगना राणावत ने किसान आंदोलन में शामिल एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताया था और कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध है। जिसके बाद किसान आंदोलन पर सरकार का पक्ष लेने के लिए ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी कंगना राणावत को फटकार लगाई।
मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो @KanganaTeam ।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। #FarmersAbovePolitics #Farmers https://t.co/QJRTBK28cH
— Jassi (@JJassiOfficial) December 1, 2020
वहीं, सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगणा राणावत को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो’ @KanganaTeam ।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है
पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने अभिनेत्री कंगना के एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा-“लख दी लानत बहन जी तुहाडे ते.. इन्नी वीं पॉलिश नहीं मारी दी किसे ते… लोकां तो वद के कुझ नी हुंदा..तुसी साडे बुजुर्गा बारे बोले हो.. तुहाडी इक अधी कंद तोड़ी सी बंबे वालेया ने ते तुसी दुनिया सिर उते चक लई सी..साडे हक खोए ने सरकार ने..।’
Shame on you @KanganaTeam to say to something so abrupt without checking facts & basic information. Hope that you well soon & be able to look into the situations without any prejudice.Its the matter of the motherland to not only farmers but to every Indian which includes you too. pic.twitter.com/r9KQ3M8AZK
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 1, 2020
पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए जा रहे अनाप-शनाप बयानों पर नाराजगी जताते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए कंगना राणावत, बिना किसी तथ्य और जानकारी के इतना घटिया बोलने के लिए। उम्मीद करता हूं कि तुम जल्द ठीक होगी और बिना किसी पक्षपात के स्थिति को देखने के योग्य होगी.. यह सिर्फ़ मिट्टी के साथ जुड़े किसानों का मामला नहीं, बल्कि हर भारतीय से जुड़ा मामला है।’ गिप्पी ग्रेवाल के इस ट्वीट को उसके प्रशंसकों के साथ-साथ पंजाबी कलाकारों की तरफ से भी री -टवीट किया जा रहा है और अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है।
#StandWithFarmerChallange🙏🏻#Respect #mother🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/9XJ4IOkioW
— All About Sikhism (@AllAboutSikhism) December 1, 2020
85 वर्षीय बुज़ुर्ग बीबी महिंदर कौर ने अभिनेत्री कंगना राणावत के बिना तथ्य वाले बयान पर कहा कि उसके पास 13 एकड़ ज़मीन है और 10 मज़दूर उसके खेतों में काम करते हैं। वह किसान भाइयों के हकों के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। 100 रुपए वाली बात लिखकर कंगना ने किसानों का अपमान किया है, जिसकी सज़ा उसे मिलनी चाहिए। बुज़ुर्ग बीबी महिंदर कौर और उसके पति ने कहा कि कंगना चाहे तो वह उसे मज़दूरी पर रख सकते हैं। इस तरीके से किसी का भी अपमान करने वाली वह कौन होती है। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आने पर कंगना राणावत ने बाद में अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।