Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
राजनीति में एंट्री ले चुकी अभिनेत्री पायल घोष ने मुस्लिम धर्म को लेकर दिया बेतुका बयान, विरोध शुरू

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाकर सुर्खियों में आने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर विवादों में घिर चुकी है। एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI) में शामिल हो चुकी अभिनेत्री पायल घोष ने धर्म विशेष को लेकर ट्विट करते हुए कहा, ‘मेरी फैमिली में मुसलमान के हाथ का पानी भी नहीं पीते और वो लोग टीएमसी सपोर्टर हैं। लेकिन मुंबई आने के बाद मेरा माइंड चेंज हो गया।’
Mere family mein musalman ke haath ke paani bhi nahi pite hai aur woh log TMC supporter hai, but my mind changed after I came to Mumbai . https://t.co/pYsKbHmjIZ
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) December 1, 2020
इसके पहले अपने एक ट्वीट में पायल ने #OnYourFace के साथ लिखा था, ‘अच्छे और बुरे लोग दोनों (हिंदू और मुस्लिम) ओर हैं। इरादा मायने रखता है। उसे स्पष्ट रूप से सुनिए। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं, जो मेरी दिन-रात मदद करते हैं और मैं भी उनकी मदद करती हूं। बेरोजगारी ने आपको इन घटनाओं के लिए प्रेरित किया। धर्म नहीं, इरादा मायने रखता है।’
इस तरह धर्म विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर पायल घोष पर हेट कमेंट का आरोप लगाते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें भारतीय संविधान पढ़ने की सलाह दी है। वहीं, एक अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘आपके घर वाले भेदभाव करते हैं, जो जाहिल और घटिया लोगों की पहचान है।’ इसके अलावा यहां एक रिप्लाई में यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, ‘मुस्लिम के हाथ का पानी खारा लगता है क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुस्लिम के हाथ का पानी नहीं पीते, लेकिन गौमूत्र पीते हैं और गोबर खाते हैं।”
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष को अपनी राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI) में शामिल करते हुए (फाइल फोटो)
कुछ महीने पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने के बाद पायल घोष मीडिया में पहचान बनाने में सफल रही थीं। अभिनेत्री पायल घोष द्वारा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर मीटू मूवमेंट के तहत रेप के आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री ने अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले उनके साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गए थे। जिसके कुछ समय बाद ही अभिनेत्री पायल घोष ने अक्टूबर में एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI) जॉइन कर ली थी। इस पार्टी में वह महिला विंग के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं।