Breaking NewsTop Newsछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

कांग्रेस छोड़ बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रहे मौजूद

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को छोड़ सत्ताधारी पार्टी शिवसेना में शामिल हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यहां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उनके हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर पार्टी ज्वाइन कराई। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री उर्मिला कांग्रेस की नेता थीं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। 46 वर्षीय अभिनेत्री ने सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।

अभिनेत्री ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उनके बांद्रा में स्थित आवास मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। हाल ही में अभिनेत्री कंगना राणावत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर उर्मिला मातोंडकर ने कंगना की आलोचना भी की थी। जिसके बाद कंगना राणावत ने एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर को “सॉफ्ट पोर्न स्टार” कहकर निशाना साधा था। कंगना ने कहा था कि उर्मिला अपने अभिनय को लेकर नहीं जानी जाती हैं। कंगना की टिप्पणी की बॉलीवुड में आलोचना की गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर पार्टी में शामिल करती हुई

बताया जा रहा है कि शिवसेना नेत्री और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भेजी गई 12 नामों की सूची में उर्मिला का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, इस कोटे के लिए सरकार ने 11 और नाम भेजे हैं। हालांकि, राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close