Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
कंगना ने किसान आंदोलन की शाहीन बाग से तुलना की तो सिंगर जस्सी ने किया पलटवार, कहा- तुम चापलूस और बेशर्म हो

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे देशभर के किसान मीडिया में बयान दे चुके हैं कि उनके इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक पार्टी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा, ना ही इस मुद्दे पर राजनीति की जानी चाहिए। मगर आदत से मजबूर देश के राजनेता इस आंदोलन पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मशगूल हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पड़ोसी राज्य पंजाब की सरकार पर यह आंदोलन शुरू करने और नेशनल हाईवे जाम करने में सहयोग करने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे पर देश के अलग-अलग क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त व्यक्ति भी अपनी टिप्पणी से इस आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग़ से की थी और कहा था कि शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी जानते थे कि उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा। इस तरह तुलना करने पर सोशल मीडिया पर कंगना राणावत को लगातार ट्रोल किया गया।
मोदी जी कितना समझाएँगे,कितनी बार समझाएँगे?शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंग्गे किए देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रिया स्तर पे ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.. https://t.co/nJpqo57lfU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 30, 2020
अपनी एक पोस्ट में कंगना राणावत ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताया था और कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध है। जिसके बाद किसान आंदोलन पर सरकार का पक्ष लेने के लिए ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी कंगना राणावत को फटकार लगाई।
मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो @KanganaTeam ।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। #FarmersAbovePolitics #Farmers https://t.co/QJRTBK28cH
— Jassi (@JJassiOfficial) December 1, 2020
वहीं, सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगणा राणावत को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो’ @KanganaTeam ।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है।