Breaking NewsTop Newsक्राइमछत्तीसगढ़नई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं और 9 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह नक्सली हमला शनिवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर रायपुर से 450 किलोमीटर दूर चिंतलनार इलाके में हुआ। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए बाहर निकाला गया। सभी घायल जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं। इलाज के दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव का आज सुबह मौत हो गई। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि यह आईईडी विस्फोट उस समय हुआ जब सीआरपीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ एक विशेष अभियान पर निकली थी। ब्लास्ट के बाद सीआरपीएफ का इलाके में ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट में CoBRA 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के 10 जवान घायल हुए थे। मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में रात में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहादत को प्राप्त हो गए। उन्होंने रायपुर में आज सुबह लगभग 03:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव मूल रूप से महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close