Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने किया 5 बार प्लाज्मा डोनेट, लोग कर रहे तारीफ

कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, अन्य विभागों के कर्मचारियों ने मजबूती से अपनी ड्यूटी निभाते हुए देश को वैश्विक महामारी से सुरक्षित रखने का भरपूर प्रयास किया। देश में स्वास्थ्य स्तर पर अब भी बहुत से कोरोना योद्धा डट कर देश सेवा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के कापसहेड़ा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, अब कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर अन्य संक्रमित मरीजों को भी इस बीमारी से डटकर मुकाबला करने में सहयोग कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस के 40 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार अब तक 5 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। कृष्ण कुमार ने 1 मई को संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी से उबरने के बाद, उन्हें 19 मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने 28 मई को एक सहयोगी की पत्नी को अपना रक्त प्लाज्मा दान किया। कृष्ण कुमार ने कहा, “मेरे एक सहयोगी की पत्नी कोरोनावायरस से पीड़ित थी। वह गंभीर थी और उसे प्लाज्मा डोनर की आवश्यकता थी। मैं तब ठीक हो गया था, मैं कमजोर था, और मुझे थोड़ा डर भी था, लेकिन जब मैं वायरस से जूझ रहा था, मेरे सीनियर्स और सहकर्मी मेरे साथ खड़े थे। इसने मुझे प्रेरित किया और मैं इसके साथ आगे बढ़ गया।”
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने आगे बताया, “अगर मैं किसी की भी मदद कर सकता हूं और प्लास्मा दान करके उसका जीवन बचा सकता हूं, तो मैं स्वेच्छा से इसे करूंगा और लोगों की सेवा करना मेरा काम है। इसलिए, जब भी कोई आवश्यकता या इमरजेंसी हुई, मैं इसके साथ आगे बढ़ गया।”
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में भी दिल्ली पुलिस ने बढ़चढ़ कर लोगों की मदद की थी। पुलिस ने लाखों जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया था। इतना ही नही जरूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर तक पुलिस उपलब्ध करवा रही है। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने सैकड़ों महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान पीसीआर की मदद से अस्पताल भी पहुंचाया था।
जानकारी के मुताबिक, कोविड महामारी में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के 9637 पुलिस कर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 26 की इस संक्रमण से मौत भी हुई है। आकड़ों के मुताबिक, अब तक दिल्ली पुलिस के 323 पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 822 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित हैं। एक बार प्लाज्मा डोनेट करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
✍️ दिनेश दिनकर