Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया
हैदराबाद के अगस्त्य ने 14 साल की उम्र में पूरी की ग्रैजुएशन,1.72 सेकंड में टाइप कर लेता है अंग्रेजी के Alphabet

तेलंगाना में हैदाराबाद के अगस्त्य जायसवाल ने मात्र 14 साल की उम्र में ग्रैजुएशन पूरी कर ली है। वैसे तो इस उम्र के बच्चे अभी स्कूल में ही होते हैं लेकिन अगस्त्य ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीए मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री हासिल कर ली।
बता दें कि अगस्त्य जायसवाल की यह पहली उपलब्धि नहीं है, 9 वर्ष की उम्र में अगस्त्य ने तेलंगाना बोर्ड की दसवीं और 11 साल की उम्र में 12वीं कक्षा पास कर ली थी। अगस्त्य इसके अलावा नैशनल लेवल का टेनिस प्लेयर भी है। उसका दावा है कि वह ए से जेड तक अंग्रेजी के एल्फाबेट महज 1.72 सेकंड में टाइप कर लेता है। अगस्त्य अपने दोनों हाथों से लिख सकते हैं। वह एक गायक सह पियानो वादक भी हैं। अगस्त्य एक अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता भी हैं। अगस्त्य बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं।
विदित हो कि अगस्त्य की बड़ी बहन नैना जायसवाल की प्रतिभा भी कम चौंकाने वाली नहीं है। नैना नैशनल लेवल की टेबल टेनिस प्लेयर हैं और 16 साल की उम्र में PhD के लिए दाखिला लेनी वाली स्टूडेंट हैं। नैना ने भी उस्मानिया विश्वविद्यालय से 15 साल की उम्र में पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री ली थी। हालांकि भारत में ऐसे कई टीनएजर्स हैं जो डॉक्टरेट की डिग्री ले रहे हैं। नैना ऐसी स्पोर्टसपर्सन हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में PhD में दाखिला लिया।
अगस्त्य जायसवाल अपने परिजनों के साथ (फाइल फोटो)
अगस्त्य जायसवाल के पिता अश्विनी कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी बच्चों में विशेष गुण होते हैं। अगर माता-पिता अपने बच्चे का विशेष ध्यान दें तो बच्चे इतिहास रच सकते हैं। वहीं, मां भाग्यलक्ष्मी ने बताया कि हमने उसे हमेशा विषय को समझने के लिए कहा है। वो हमसे हमेशा सवाल करता रहा है और हमने भी उसे व्यवहारिक जवाब देते हुए प्रोत्साहित किया है।