Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

BMC मेयर ने कंगना राणावत को लेकर दिया बेतुका बयान, बोलीं- दो टके के लोग कोर्ट को राजनीति का अखाड़ा बना रहे

महाराष्ट्र में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को लेकर नए-नए पंगे देखने को मिलते रहते हैं। कुछ दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना राणावत का बंगला तोड़े जाने पर बीएमसी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना राणावत के लिए ‘टो टके के लोग’ जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है।

बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ”सभी लोग चकित हैं कि एक एक्ट्रेस जो कि हिमाचल में रहती है, यहां आती है और हमारे मुंबई को POK कहती है। ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं, यह गलत है। पेडनेकर ने आगे कहा कि कंगना के बंगले को तोड़ने की कार्रवाई नियमों के मुताबिक की गई थी। हाईकोर्ट के फैसले पर जल्द ही बीएमसी की कानूनी टीम बैठकर चर्चा करेगी।”

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने बीएमसी मेयर की इस अपशब्द भरी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, ”पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा जितने लीगल केस, अपमान, नाम लेकर अभद्रता मैंने झेली है इसके बाद मुझे लगता है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली, ऋतिक रौशन जैसे लोग तो काफी सज्जन हैं।”

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि यह बीएमसी का मामला है सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं संजय राउत ने कहा, ‘एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को माफिया और मुंबई को POK कहा है, जो पार्टियां अदालत के आदेश से उत्साहित हैं, क्या वे एक्ट्रेस के बयानों से सहमत हैं? जज और अदालत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना गलत है, तो जब कोई महाराष्ट्र या मुंबई को लेकर ऐसा बोलता है तो क्या यह मानहानि नहीं है?’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close