Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsWorldवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

मालिक ने 8,183 करोड़ रु. के शेयर कर्मचारियों में बांटे तो 200 कर्मचारी ही बन गए करोड़पति

कोरोनाकाल में जहां अर्थव्यवस्था की हालत दयनीय बनी हुई है, वहीं कम कमाई होने की बात कह कंपनियों के मालिक भी अपने कर्मचारियों के साथ आर्थिक रूप से पहले जैसा व्यवहार नहीं कर पा रहे हैं। इस बिगड़ते आर्थिक हालातों का सीधा असर परिवार और समाज पर पड़ना स्वाभाविक है। इंग्लैंड की एक ई-कॉमर्स कंपनी ‘द हट ग्रुप’ के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग ने अपनी कंपनी के शेयर तेजी से चढ़ने पर कंपनी को प्रॉफिट होते देख एक ऐतिहासिक एवं चौंकाने वाला फैसला लिया जिससे कंपनी के 200 कर्मचारी करोड़पति बन गए। मैथ्यू ने अपनी कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड यानी करीब 8,183 करोड़ रुपए के शेयर अपने कर्मचारियों में बांट दिए।

इन 200 कर्मचारियों में कंपनी के ड्राइवर्स से लेकर मैथ्यू की पर्सनल असिसटेंट तक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग ने एक बाय बैक स्कीम चलाई। ये सभी कर्मचारियों के लिए थी। कर्मचारियों का चयन उनके मैनेजर्स ने किया और लिस्ट मैथ्यू तक पहुंचाई। जिसके बाद करोड़पति बनने वाले 200 कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई। मैथ्यू की पर्सनल असिस्टेंट कहती हैं कि इसे इतने पैसे मिले हैं कि वह 36 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सकती हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी ‘द हट ग्रुप’ के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग (फाइल फोटो)

‘द हट ग्रुप’ कंपनी के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग जिमिंग के शौकीन हैं। उन्हें कई बिजनेस अवॉर्ड मिल चुके हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं से उनका परिचय है। मैथ्यू अपनी शानदार पार्टियों के लिए भी जाने जाते हैं। मैथ्यू ने कहा कि मैंने सबको अपना और कंपनी का लाभ बांटना चाहा, इसलिए यह स्कीम पेश की। सभी को काफी पैसे मिले हैं। इस समय व्यापार के विरोध में काफी लोग कुछ न कुछ बोल रहे थे लेकिन मुझे भरोसा था कि शेयर ऊपर जाएगा। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, लेकिन हम सब लाभ और पैसे में हिस्सा जरूर चाहते हैं।

48 वर्षीय मैथ्यू मोल्डिंग ने 2004 में जॉन गैलमोर के साथ ‘द हट’ ग्रुप की स्थापना की थी। वे पिछले 16 साल से काफी पैसा कमा रहे हैं। सबसे पहले कंपनी ने ऑनलाइन सीडी बेचने का काम शुरू किया लेकिन अब वह 100 से अधिक वेबसाइट का संचालन कर रहे हैं। उनका फोकस हेल्‍थ और ब्‍यूटी पर सबसे ज्‍यादा है और मैथ्यू की कंपनी कॉस्‍मेटिक्‍स से लेकर प्रोटीन सप्‍लीमेंट्स जैसे उत्‍पादों की बिक्री भी करती है। सबसे ज्‍यादा वह होंडा और नेस्‍ले उत्‍पादों की बिक्री ऑनलाइन करते हैं। उन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को 1.1 बिलियन डॉलर्स यानी 8,122 करोड़ रुपयों का बोनस दिया है। द हट ग्रुप ने अपने शेयरधारकों को ये बोनस तब दिया, जब कंपनी के शेयर्स ऊपर गए और कंपनी को 63,505 करोड़ रुपयों का लाभ हुआ। वो भी सिर्फ 15 दिनों के भीतर। ग्रुप दो महीने पहले ही अपना आईपीओ लेकर आई थी। इस समय ग्रुप का मार्केट कैपिटल 80,521 करोड़ रुपए का है। द हट ग्रुप दुनियाभर के 164 देशों में काम कर रहा है। इस साल सितंबर में ही मैथ्यू मोल्डिंग को फोर्ब्स ने अरबपतियों की सूची में पहली बार शामिल किया है। शेयर स्कीम से कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों को सीधा लाभ हुआ है और अब वे करोड़पति बन चुके हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close