Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार चुनाव के बाद बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानमंडल आचार समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। बिहार में राज्य सभा की यह सीट लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी। लोजपा यह सीट स्वर्गीय पासवान की पत्नी रीना पासवान के लिए चाह रही थी।
BJP chooses Sushil Kumar Modi (in file photo) for the Rajya Sabha by-election in Bihar. pic.twitter.com/DWOyp5R82o
— ANI (@ANI) November 27, 2020
भाजपा में राज्यसभा की इस सीट के लिए कई दावेदार थे। लेकिन, लाेजपा और जदयू के कड़वे रिश्ते के कारण भाजपा के पास अपने किसी सर्वसम्मत प्रत्याशी के नाम को आगे करना था। इसके लिए सुशील मोदी के नाम की चर्चा थी । वे बिहार में भाजपा के पहली पंक्ति के नेता रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से उनके करीबी रिश्ते को देखते हुए जदयू को भी उनके नाम पर आपत्ति नहीं थी।
बिहार के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनी थी। लेकिन, बिहार चुनाव परिणाम के बाद उपमुख्यमंत्री का पद सुशील कुमार मोदी को नहीं मिला था, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि सुशील कुमार मोदी को दिल्ली बुलाया जा सकता है। उस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने साफ कहा था कि सुशील कुमार मोदी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। अब, सुशील कुमार मोदी को बिहार में राज्यसभा सीट के लिए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर 14 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए तीन दिसंबर से नामांकन करना है।