Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
तेजस्वी यादव ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘नीतीश कुमार ने बेटी होने के डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया’

बिहार विधान सभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के शीर्ष नेता निजी हमलों पर उतारू रहे। गौरतलब है कि आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी तय थी, जोकि संभव नहीं हो सकी। इस आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेतुका बयान देते हुए अजीब आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेटी पैदा होने के डर से नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे के इस आरोप पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। उन्होंने कॉपी राइट उल्लंघन के एक मामले में 25 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मर्डर केस को पटना हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है और कोर्ट इन आरोपों पर कड़ी टिप्पणी कर चुकी है। इसके बाद उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि सदन की कार्यवाही से इन आरोपों को बाहर कर दिया जाए।
इन आरोपों के बाद भी तेजस्वी यादव फिर सदन में खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दूसरे आरोप लगाने लगे। यह देख नीतीश कुमार भी उठ खड़े हुए। मुख्यमंत्री ने अपना आपा खोते हुए कहा कि तुम चार्ज शीटेड हो और मेरे मित्र के पुत्र हो,जिनको मैंने नेता बनाया था। तब वो जाकर मुख्यमंत्री बने थे। गुस्से में नीतीश ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा, “इसकी जांच करवाइए और इसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये झूठ बोल रहा है। मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए सुनते रहते हैं।”
तेजस्वी यादव के बयानों का कड़ा विरोध करते हुए जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि सदन के भीतर तेजस्वी ने जो बयान दिया वह बेहद शर्मनाक है। वहीं, बीजेपी नेता संजय सरावगी ने इसे तेजस्वी की हताशा बताया। सरावगी ने कहा कि तेजस्वी नतीजे से पहले ही सीएम बनकर घूम रहे हैं। अब फ्रस्टेशन में हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान भी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। तेजस्वी यादव ने आज सदन में कहा कि नीतीश जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे। कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए। क्या नीतीश कुमार को लडक़ी पैदा होने का डर था, इसलिए नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा नहीं पैदा किया?