Breaking NewsBusinessTechTop NewsTravelWorldदेशनई दिल्लीवायरलव्यापारसोशल मीडिया

Indian Navy का ट्रेनी विमान MIG-29 एयरक्राफ्ट क्रैश, एक पायलट लापता

भारतीय नौसेना का मिग-29 का एक ट्रेनी विमान गुरुवार की शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्तव हुआ है। इस दौरान विमान नें सवार दो पायलट्स में से एक बचा लिया गया जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है। लापता पायलट की तलाश की जा रही है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान 26 नवंबर 2020 की शाम को लगभग 5 बजे निकला था। अरब सागर के ऊपर वह दुर्घटना का शिकार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पायलट की तलाश के लिए एयर और ग्राउंड की टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमें गुरुवार शाम से ही पायलट को खोजने में लगी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उनका पता लगाया जा सकेगा।

बता दें कि पहले भी मिग-29 कई बार विमान हादसे की चपेट में आया है। पिछले साल 16 नवंबर को मिग-29 एयरक्राफ्ट के हादसे में विमान में सवार पायलट सुरक्षित बचा लिए गए थे। इस घटना के तीन महीने के भीतर ही दूसरा विमान भी हादसे का शिकार हुआ। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को हुए हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

मिग-29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं। इसकी लंबाई 17.32 मी (56 फीट 10 इंच) होती है। इसकी अधिकतम उड़ान वजन 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) है। इस विमान की ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) होती है। भारतीय सीमा पर चीन से तनातनी के बीच भारत ने इस साल जुलाई में रूस से 21 नए मिग-29 विमान खरीदने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे। कुल 38900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।‌ अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10730 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसी साल फरवरगी में गोवा में भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक मिग-29 विमान इसी साल फरवरी में भी क्रैश हुआ था। तब एयरक्राफ्ट को रुटीन ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था। कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी आने के बाद यह क्रैश हो गया। मई में पंजाब के होशियारपुर में नवांशहर के पास इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एयरक्राफ्ट मिग-29 वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग के लिए निकला था। रास्ते में तकनीकी खराबी के चलते मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close