Breaking NewsTop Newsक्राइमगुजरातदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

गुजरात के राजकोट में कोविड अस्पताल में लगी आग, 5 कोरोना मरीजों की मौत

गुजरात के राजकोट शहर में वीरवार की देर रात कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन 28 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना में जांच के आदेश दिए हैं।

 

दमकल विभाग के अधिकारी जे. बी. थेवा ने बताया कि मावडी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे आग लगी। आईसीयू में उस समय सात मरीज भर्ती थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम आग लगने की जानकारी मिलते ही तुंरत मौके पर पहुंचे और 28 मरीजों को रक्षित वहां से निकाला। लेकिन आईसीयू में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि वहां से बचाए गए मरीजों को कोविड-19 के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

 

बता दें कि अगस्त महीने में भी गुजरात में इसी तरह की एक आगजनी की घटना सामने आई थी। अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के बाद 8 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close