Breaking NewsTop NewsTravelउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

प्रधानमंत्री मोदी 30 नवंबर को जाएंगे वाराणसी, देव दीपावली में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे अरसे बाद 30 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। इस बार पीएम मोदी वाराणसी के राजघाट पर मिट्टी का पहला दीया जलाकर 80 घाटों पर सजाए गए 10 लाख दीयों को जलाए जाने का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना की प्रगति का भी जायजा लेंगे। 6 घंटे तक वाराणसी में उनका रुकने का कार्यक्रम है। संसदीय क्षेत्र से रवाना होने से पहले वह साउंड एंड लाइट शो भी देखेंगे। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को और भी भव्य बनाने की तैयारी कर रही है।

इस बात की पुष्टि वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि हमें देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा के संबंध में शुरुआती जानकारी मिली है। हमने पीएम के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार पीएम के एक कार्यक्रमों की मेजबानी पर्यटन विभाग करेगा। साथ ही पीएम कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले त्योहार की शुरुआत राजघाट में देव दीपावली का पहला दीप जलाकर करेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहला दौरा होगा।

30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बनारस के 84 घाटों पर दीये जालाए जाएंगे। गंगा नदी में पानी की लहरों पर लेजर शो एवं प्रोजेक्‍टर के माध्यम से काशी की महिमा, शिव की महिमा एवं गंगा अवतरण आदि का भव्य प्रदर्शन होगा। बनारस के घाटों पर देव दिवाली हर साल बड़े पैमाने पर मनाई जाती है और दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिलने पर गंगा में साफ सफाई, गंगा उस पार प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है। पीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पीडब्ल्यूडी, पर्यटन विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, जिला पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और वीडीए को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close