Breaking NewsBusinessTop NewsTravelउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरा

कृषि कानूनों के खिलाफ देश‌ के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान इन कानूनों को लेकर केंद्र और राज्यों सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के कुछ संगठन देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रवेश कर आंदोलन करने के लिए प्रयासरत हैं किन्तु एहतियातन किसानों को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया गया है। सीमा पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है। हरियाणा के बहुत से जिलों में ठिठुरती ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है और लाठीचार्ज करते हुए किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोका जा रहा है। इस तरह के प्रबन्धन से विपक्षी दलों के साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा सरकारों की आलोचना की जा रही है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। स्वाति मालीवाल ने ट्विट करते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों को दिल्ली आने से रोकना है तो 4 राज्य की पुलिस को नाकों पर खड़ा करवा दिया! इसकी आधी शक्ति भी बहन बेटियों की सुरक्षा में लगाई जाए तो किसी की मजाल है जो बच्चियों को आंख भी उठाकर देखे?

करनाल जिले में किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करती हरियाणा पुलिस

बता दें कि राजधानी नई दिल्ली के अलावा देश के किसी भी राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल हमेशा एक्टिव रही हैं। महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अक्सर राज्य सरकारों और पुलिस प्रशासन से सवाल-जवाब करती रहती हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close