Breaking NewsGamesTop NewsWorldखेलवायरलविदेशसोशल मीडिया
दिग्गज फुटबॉलर माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

अर्जेंटीना के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। अर्जेंटीना की मीडिया के मुताबिक, फुटबॉलर माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उन्होंने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट किया कि मेरे हीरो नहीं रहे। मैंने आपके लिए फुटबॉल देखा।
My hero no more ..my mad genius rest in peace ..I watched football for you.. pic.twitter.com/JhqFffD2vr
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 25, 2020
डिएगो माराडोना को सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है। अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। माराडोना ने साल 1976 में फुटबॉल की दुनिया में कदम रखा। इसके एक दशक बाद उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 1986 का विश्व कप जीता। माराडोना को इंग्लैंड के खिलाफ 1986 के टूर्नमेंट में ‘हैंड ऑफ गॉड’ के लिए याद किया जाता है। इस दौरान उन्होंने खेल के इतिहास के दो यादगार गोल भी किए।
Arguably one of the greatest sportsman of all time. Saddened to hear about the passing away of the great Diego Maradona.
My heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/L7ewMHOnnJ— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 25, 2020
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग ने ट्विट करते हुए डिएगो माराडोना के निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की।