Breaking NewsTechTop NewsWorldदेशवायरलविदेशसमय विशेषसोशल मीडिया
5 साल की प्राणवी गुप्ता 4 मिनट में बोलती है 195 देशों के नाम, इंडिया और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज

टेक्नोलॉजी के फायदे भी हैं और नुकसान भी। आज तकनीकी युग में बच्चों पर निर्भर करता है कि वो पूरा दिन गेम खेलने में समय बर्बाद करते हैं या फिर इंटरनेट पर नई-नई चीजें सीखने में तकनीक का सदुपयोग करते हैं। दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 5 साल प्राणवी गुप्ता ने मोबाइल की सहायता से देश और राजधानी के नाम याद कर मात्र 4 मिनट 23 सेकंड में 195 देशो के नाम फर्राटे से बोल देती है। प्राणवी गुप्ता अपनी इस काबिलियत के बलबूते पर इंडिया और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।
प्राणवी फटाफट देशों के नाम तो बोलती ही है, इसके साथ-साथ वह इनकी राजधानी के नाम भी बोल देती है। अब प्राणवी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के लिए भेजा गया है।
5 वर्षीय प्राणवी गुप्ता के पिता ने बताया कि शुरू शुरू में बेटी को इन नामों को बोलने में 45 मिनट लगते थे लेकिन इसके बाद लगातार प्रैक्टिस की और फिर धीरे-धीरे यह 11 मिनट हुए। इसके बाद प्राणवी मात्र 4 मिनट में ही सारे नाम बोल देती है। प्राणवी को ज्यादातर देशों के नाम याद हैं वह पहले देशों के नाम लेती हैं और फिर उसके बाद वह राजधानी के नाम लेती है।
प्राणवी गुप्ता की मां ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि की शुरुआत के बारे में बताया कि उसे इस का शौक टीवी देखने के बाद हुआ। एक बार उसने टीवी पर 8 साल की बच्ची को अमेरिका के राज्य और उनकी राजधानी के नाम लेते देखा था। इसके बाद से उसके भी मन में ख्याल आया कि वह भी देशों के नाम याद करे। फिर हमने इंटरनेट के जरिए उसको कई देशों के नाम और उनकी राजधानियों की सूची देना शुरू किया, अब प्राणवी को देश दुनिया में हर कोई जानता है।