Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा
‘लव जिहाद अध्यादेश’ पर योगी सरकार की लगी मुहर, जुर्माने के साथ जेल की सजा भी तय की

देश में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद लव जिहाद पर काम करते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि उत्तरप्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश को पास कर दिया है। इसके तहत 1 से 10 साल की सजा के साथ ही जुर्माने का प्रावधान किया गया है। दरअसल, मंगलवार को योगी सरकार के कैबिनेट की बैठक में लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश पर चर्चा की गई। इसके बाद कैबिनेट ने संबंधित अध्यादेश पास कर दिया।
The victims of forced religious conversions will get a compensation of Rs 5 lakhs: UP Cabinet Minister Siddharth Nath Singh pic.twitter.com/KWL1sXBLJE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2020
उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अध्यादेश के प्रावधानों के अनुसार धर्म परिवर्तन का इच्छुक होने पर संबंधित पक्षों को तय प्रारूप पर जिला मजिस्ट्रेट को 2 माह पहले सूचना देनी होगी।इसका उल्लंघन करने पर 6 माह से 3 वर्ष तक की सजा हो सकती है, जबकि इस अपराध में न्यूनतम जुर्माना 10,000 रुपये तय किया गया है। यही नहीं, योगी सरकार ने सामूहिक धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर लगाम लगाने के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। नए कानून के मुताबिक सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में 3 से 10 वर्ष तक जेल हो सकती है और कम से कम 50,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय से लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने की वकालत करते रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर कहा था कि ‘राज्य सरकार लव जिहाद को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा देगी। उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य सरकार खास अध्यादेश लाएगी।’ अब कैबिनेट ने अध्यादेश को पास कर दिया है।
विदित हो कि मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद को लेकर बिल लाने की बात कह चुकी है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक लाया जा रहा है। लव जिहाद पर 5 साल कारावास की सजा का प्रवधान रहेगा। वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा कि वे भी प्रदेश में लव जिहाद रोकने के लिए कानून लाएंगे। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भी ऐसा कानून बनाने की मांग की थी, हालांकि जेडीयू ने इससे किनारा किया है। शिवसेना की ओर से संजय राउत ने कहा है कि अगर बिहार में ऐसा कोई बिल आता है, तो हम उसे देखेंगे। नीतीश कुमार एक शांत स्वभाव वाले मुख्यमंत्री हैं।