Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान- अहले सुबह नहीं होगा अगला शपथ ग्रहण, महाराष्ट्र की राजनीति में मचा हड़कंप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। बिहार में चुनाव प्रभारी रहे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव के बाद तीन दिन के लिए बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार की आज सालगिरह है। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस से राज्य में भाजपा की सरकार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अहले सुबह नहीं होगा।

इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। बता दें कि पिछले साल हुए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम काफी दिलचस्प रहे थे। जोड़-तोड़ की चर्चा के बीच एनडीए की सरकार बन रही थी, लेकिन केंद्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने ऐसी बिसात सजाई कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार महाराष्ट्र को मिली।

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी फैलाने वाला बयान देते हुए कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार गिरती है तो उनकी जगह पर आने वाली सरकार का शपथ समारोह भोर यानि कि सुबह में नहीं होगा, जैसा कि पिछले साल हुआ था।

महाराष्ट्र की सरकार में सत्ता का सुख भोग रही सहयोगी पार्टी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि आज पिछले साल तीन दिन के लिए बनी सरकार की सालगिरह है। हमारी सरकार अगले चार साल भी पूरे करेगी। विपक्षी पार्टियां निराश होकर ऐसी बातें करती हैं। वो भी अच्छी तरह से जानते हैं कि महाराष्ट्र के लोग महाविकास आघाड़ी के साथ हैं। देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसी सुबह कभी नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भी महाविकास आघाड़ी सत्ता में वापस आएगी। भाजपा कम से कम अगले चार साल तक सत्ता की किरणें नहीं देखेगी। चार साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे और हमारी पार्टी फिर से जीतेगी।

इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीनों में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने विधान परिषद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान परभणी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप यह मत सोचिए कि हमारी सरकार नहीं बनेगी, यह दो-तीन महीनों में बनेगी। हम इन चुनावों के समापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close