Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार में शपथ के दौरान AIMIM विधायक ने हिंदुस्तान बोलने पर जताई आपत्ति, BJP MLA बोले- पाकिस्तान चले जाओ

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बेशक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार को बैठा देख जनता आश्वस्त हो गई हो किन्तु घोटालों के आरोप लगने के बाद पहले शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया। फिर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के चुनावी हलफनामे में उम्र को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। अब जानकारी मिल रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जताई। साथ ही, हिंदुस्तान की जगह उन्होंने भारत शब्द का इस्तेमाल किया। इसका विधानसभा में बीजेपी और जेडीयू, दोनों ही पार्टियों की ओर से विरोध किया गया।
इस विवाद पर बीजेपी एमएलए प्रमोद कुमार ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है जहां हिंदुस्तान बोलने पर लोगों को आपत्ति हो रही है। जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। वहीं, जेडीयू एमएलए मदन सहनी ने कहा कि एआईएमआईएम एमएलए ने ऐसी कोई बात नहीं कही है। उन्होंने कहा कि 5 भाषा में शपथ लेने की सुविधा है। सभी भाषा में भारत लिखा था लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा था जिसपर उन्होंने सिर्फ ये पूछा था कि ये सही है या नहीं। कांग्रेस एमएलए आनंद शंकर ने कहा कि हिंदुस्तान शब्द पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान बोलने पर दिक्कत है वो पाकिस्तान जाए। ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं। ऐसे लोगों को सदन छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। ऐसे लोग देश को तोड़ने वाले हैं। हंगामे के बीच
जेडीयू नेता मदन सहनी ने कहा कि विधायक को हिन्दुस्तान बोलना चाहिए था। हिदुस्तान बोलने में कोई हर्ज नहीं है। वह भारत बोलने पर अड़े हुए थे, जबकि उनके भाषण में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा था।
बता दें कि नवनिर्वाचित सदस्यों को पांच भाषाओं में से किसी एक में शपथ लेने की छूट मिली हुई थी। ये भाषाएं हैं- हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू और संस्कृत। इसके लिए पांचों भाषाओं में शपथ के लिए स्क्रिप्ट तैयार की गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा मांग हिंदी और मैथिली की स्क्रिप्ट के लिए रही।
विदित हो कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्लिम विधायकों के जीत के आंकड़े में दूसरे नंबर पर है। AIMIM को बिहार की पांच सीटों पर जीत मिली है।