Breaking NewsTop Newsदेशराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडिया

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। रघु शर्मा ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्विट किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे मंत्री सहयोगी डॉ. रघु शर्मा जी को COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। वह जल्द से जल्द ठीक हों।’

 

राजस्थान में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,43,936 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और मौत हुई हैं, जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,163 हो गई। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जयपुर में 412, जोधपुर में 216, अजमेर में 163, बीकानेर में 158, कोटा में 123, भरतपुर में 100, उदयपुर में 83, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,18,583 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close